Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजस्थान के बाड़मेर में सुखोई-30 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

राजस्थान के बाड़मेर में सुखोई-30 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

राजस्थान के बारमेड़ जिले के शिवकर कुड़ला गांव में आज वायुसेना का सुखोई-30MKI लड़ाकु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गनीमत ये रही कि वक्त रहते दोनों पायलट प्लेन से निकल गए जिससे उनकी जान बच गई. भारतीय वायुसेना ने इस मामले की जांच के लिए जांच कमेटी का गठन कर दिया है. इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
  • March 15, 2017 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जयपुर: राजस्थान के बारमेड़ जिले के शिवकर कुड़ला गांव में आज वायुसेना का सुखोई-30MKI लड़ाकु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गनीमत ये रही कि वक्त रहते दोनों पायलट प्लेन से निकल गए जिससे उनकी जान बच गई. भारतीय वायुसेना ने इस मामले की जांच के लिए जांच कमेटी का गठन कर दिया है. इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 
 
इससे पहले भारतीय वायुसेना के हैलिकॉप्टर चेतक की भी क्रैश लैंडिंग कराई गई थी इस घटना के कुछ ही घंटों बाद सुखोई के क्रैश होने की खबर आई. 
 
सेना के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन बी बी पांडे के मुताबिक भारतीय वायुसेना के चेतक हैलिकॉप्टर ने सैंट्रल एयर कमांड हैडक्वार्टर से उड़ान भरी थी. उडान भरने के साथ ही हैलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी समस्याएं आने लगी जिसे देखते हुए पायलट ने हैलिकॉप्टर को खेतों में उतारने की कोशिश की जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया. इस हादसे में भी दोनों पायलट सुरक्षित हैं.
 
गौरतलब है कि पिछले महीने भारतीय वायुसेना के मिग-29 लड़ाकू विमान को भी मैंगलोर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. 

Tags

Advertisement