Advertisement

व्यापमं घोटाला: अब आरोपी हेड कॉन्स्टेबल की लाश बरामद

नई दिल्ली. व्यापमं घोटाले में मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. जबलपुर के एमएस मेडिकल कॉलेज के डीन अरुण शर्मा और सागर पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग कर रही अनामिका कुशवाहा की मौत के बाद एक और मौत की खबर है. मामले में आरोपी हेड कॉन्स्टेबल रमाशंकर पांडेय की मौत हो गई है. […]

Advertisement
  • July 6, 2015 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. व्यापमं घोटाले में मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. जबलपुर के एमएस मेडिकल कॉलेज के डीन अरुण शर्मा और सागर पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग कर रही अनामिका कुशवाहा की मौत के बाद एक और मौत की खबर है.

मामले में आरोपी हेड कॉन्स्टेबल रमाशंकर पांडेय की मौत हो गई है. उनकी लाश घर पर लटकी मिली. घोटाले मामले में तीन महीने पहले पांडेय से एसआईटी ने पूछताछ की थी. उन पर तीन लोगों की पुलिस में भर्ती कराने का आरोप था. इस पूरे मामले में जहां कांग्रेस और विभिन्न पार्टियां शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश सरकार का विरोध कर रही है वहीं अनामिका की मौत पर चौहान से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सागर मामले का व्यापमं से कोई संबंध नहीं है. हर मामले को व्यापमं से जोड़ा जाना ठीक नहीं है.

Tags

Advertisement