Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इलाहाबाद : तकनीकी गड़बड़ी के कारण वायुसेना का चेतक हेलीकॉप्टर क्रैश

इलाहाबाद : तकनीकी गड़बड़ी के कारण वायुसेना का चेतक हेलीकॉप्टर क्रैश

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में वायु सेना का चेतक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पायलट सुरक्षित है, पायलट ने हेलिकॉप्टर को लैंड कराने की कोशिश की लेकिन आखिर में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया.

Advertisement
  • March 15, 2017 5:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में वायु सेना का चेतक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पायलट सुरक्षित है, पायलट ने हेलिकॉप्टर को लैंड कराने की कोशिश की लेकिन आखिर में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. सैन्य सूत्रों के अनुसार चेतक हेलिकॉप्टर ने बमरौली एयर बेस के उड़ान भरी थी और ये उड़ान वायु सेना की रुटीन ट्रेनिंग का हिस्सा थी.
 
वायुसेना के प्रवक्ता के अनुसार यह हेलिकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. इलाहाबाद में बामरौली के निकट इसमे तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने इसे उतारने की कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली और हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि दोनों पायलट इससे सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
 
बता दें कि कुछ ही महीने पहले राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का विमान मिग-21 क्रैश हो गया था. उस घटना में दोनों पॉयलटों ने पैराशूट की मदद से अपनी जान बचाई थी. 

Tags

Advertisement