सलाखें : ‘यमदूत’ कर रहे ISIS आतंकियों का सफाया !

इराक-सीरिया में आतंक की शुरूआत की तो बगदादी ने थी, लेकिन इसका अंत ट्रंप करने जा रहे हैं. जी हां, बगदादी के खिलाफ आखिरी जंग का डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान कर दिया है. ऐलान के साथ ही ट्रंप ने वो एक हजार जांबाज कमांडो आतंकिस्तान भेज दिये हैं, जिनका काम है बगदादी के आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाना. अंजाम यानी कब्रिस्तान.

Advertisement
सलाखें : ‘यमदूत’ कर रहे ISIS आतंकियों का सफाया !

Admin

  • March 15, 2017 4:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : इराक-सीरिया में आतंक की शुरूआत की तो बगदादी ने थी, लेकिन इसका अंत ट्रंप करने जा रहे हैं. जी हां, बगदादी के खिलाफ आखिरी जंग का डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान कर दिया है. ऐलान के साथ ही ट्रंप ने वो एक हजार जांबाज कमांडो आतंकिस्तान भेज दिये हैं, जिनका काम है बगदादी के आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाना. अंजाम यानी कब्रिस्तान. 
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ऐलान ने आतंक की दुनिया में खलबली मचा दी है. बगदादी और उसके आतंकी सहमे हुए हैं क्योंकि इस बार ट्रंप ने आतंकिस्तान में अपने 1000 यमदूत भेज दिये हैं. जी हां, ऐसे जांबाज कमांडो जिन्हें आतंकियों को खत्म करने में महारत हासिल है, जो मिनट से पहले आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचा देते हैं.
 
 
ट्रंप ने खुलेतौर पर ऐलान करा दिया है कि आतंकिस्तान में बगदादी का एक भी आतंकी नहीं बचेगा. अमेरिकी कमांडो आतंकियों को चुन-चुन कर मारेंगे. वैसे भी आतंकियों को खत्म करना अब पहले से आसान हो गया है, क्योंकि आतंकियों का दायरा मोसुल के एक छोटे इलाके तक सिमट कर रह गया है. जहां चप्पे-चप्पे पर 1000 अमेरिकी कमांडो की निगाह जमी हुई है.

Tags

Advertisement