40 साल में हिंदुओं की तादाद में दोगुने से ज्यादा की वृद्धि, 96 करोड़ के पार पहुंची जनसंख्या

देश में पिछले 40 साल में हिंदुओं की संख्या दोगुने से ज्यादा बढ़कर 96 करोड़ तक पहुंच गई, लेकिन जहां तक कुल आबादी में इनकी हिस्सेदारी की बात है तो उसमें करीब 3% की गिरावट आई है. मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर होम हंसराज अहीर ने मंगलवार को लोकसभा में यह जानकारी दी है.

Advertisement
40 साल में हिंदुओं की तादाद में दोगुने से ज्यादा की वृद्धि, 96 करोड़ के पार पहुंची जनसंख्या

Admin

  • March 15, 2017 4:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : देश में पिछले 40 साल में हिंदुओं की संख्या दोगुने से ज्यादा बढ़कर 96 करोड़ तक पहुंच गई, लेकिन जहां तक कुल आबादी में इनकी हिस्सेदारी की बात है तो उसमें करीब 3% की गिरावट आई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने मंगलवार को लोकसभा में यह जानकारी दी है. 1971 में हिंदुओं की आबादी 45.33 करोड़ थी. 
 
 
हंसराज अहीर ने बताया कि देश में 1971 में हिंदुओं की आबादी 45.33 करोड़ थी जो 2011 तक बढ़कर 96.62 करोड़ हो गई. हालांकि इस दौरान देश की कुल जनसंख्या में हिंदुओं की हिस्सेदारी घट गई.
अहीर ने एक सवाल पर अपने लिखित जवाब में बताया, “1971 में देश की कुल आबादी में हिंदुओं की हिस्सेदारी 82.7% थी जो 2011 तक घटकर 79.8% (2.9%) हो गई.”
वहीं एक दूसरे सवाल के जबाव में अहीर ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक देश में 7.32 करोड़ लोग शराब और ड्रग्स लेते हैं. सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में यह जानकारी 2000-01 के एक सर्वे के हवाले से दी.
सर्वे सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट मिनिस्ट्री ने कराया था. हंसराज अहीर ने बताया, “करीब 732 लाख लोग शराब और ड्रग्स लेते हैं. इनमें से 87 लाख कैनाबिस (भांग), 20 लाख लोग ओपिएट्स (अफीम) और 625 लाख लोग शराब का नशा करते हैं.”

Tags

Advertisement