Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गोवा के बाद मणिपुर में भी बीजेपी की सरकार, बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह

गोवा के बाद मणिपुर में भी बीजेपी की सरकार, बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह

गोवा के बाद अब मणिपुर में भी बीजेपी की सरकार बनने के आसार बन रहे हैं. मणिपुर की गवर्नर नजमा हेपतुल्ला ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. सूत्रों के मुताबिक कल मुख्यमंत्री और मंत्रीमडल का शपथ ग्रहण समारोह भी है.

Advertisement
  • March 14, 2017 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: गोवा के बाद अब मणिपुर में भी बीजेपी की सरकार बनने के आसार बन रहे हैं. मणिपुर की गवर्नर नजमा हेपतुल्ला ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. सूत्रों के मुताबिक कल मुख्यमंत्री और मंत्रीमडल का शपथ ग्रहण समारोह भी है.
 
 
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
गौरतलब है कि रविवार को 21 विधायकों समेत बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने गवर्नर से मुलाकात की थी. इनमें 4 एनएनपी, 1 एलजेपी और टीएमसी विधायक के अलावा एक कांग्रेस का भी विधायक शामिल था.
 
 
इससे पहले ए बीरेन सिंह को सर्वसम्मति से पार्टी का नेता चुन लिया गया है और उन्हीं के नेतृत्व में विधायकों ने राज्यापाल से मुलाकात की.
 
 

Tags

Advertisement