चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने मनोहर पर्रिकर, 16 मार्च को साबित करना होगा बहुमत

पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज चौथी बार गोवा में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मनोहर पर्रिकर के अलावा राज्यापाल ने उनके मंत्री मंडल को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर को 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट देना हैं.

Advertisement
चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने मनोहर पर्रिकर, 16 मार्च को साबित करना होगा बहुमत

Admin

  • March 14, 2017 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पणजी:  पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज चौथी बार गोवा में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मनोहर पर्रिकर के अलावा राज्यापाल ने उनके मंत्री मंडल को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर को 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट देना हैं.  मनोहर पर्किरक के अलावा 9 और विधायकों को मंत्री बनाया गया है. इनमें से तीन गोवा फारवर्ड पार्टी से हैं जबकि दो महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी से हैं, दो निर्दलीय और दो बीजेपी विधायक शामिल हैं.
 
 
परिर्कर मंत्रीमंडल 
 
मनोहर पर्रिकर- सीएम
 
फ्रांसिस डिसूजा, बीजेपी 
 
गोवा फारवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई मंत्री
 
रामकृष्ण धवलीकर
 
बाबू अजगांवकर- महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी 
 
गोविंद गावड़े- निर्दलीय
 
मनोहर अजगांवकर- MGP
 
रोहन खाउंनटे: निर्दलीय

 

Tags

Advertisement