मणिपुर : विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान राजनीति में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, हाल ही में सामने आए नतीजों के बाद मणिपुर में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. आज नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के चार विधायकों ने मणिपुर गवर्नर नजमा हेपतुल्ला से मुलाकात कर बीजेपी के समर्थन की बात रखी है.
मणिपुर विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं जिनमें से सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 31 सीटें जितनी जरूरी है. इस बार के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के पास 28 और बीजेपी के खेमे में 21 सीटें आई थी.
गौरतलब है की कल बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीरेन सिंह ने गवर्नर से मिलकर 32 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया था. बता दें की इससे पहले नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के 4 विधायक बीजेपी को सपोर्ट करने का ऐलान कर चुके हैं. बीजेपी ने NPF के 4 विधायकों के समर्थन का दावा पेश किया है और इस मामले में उन्होंने NPF प्रेसिडेंट के लेटर को भी गवर्नर को भी सौंपा है.
गोवा में पर्रिकर की सरकार बनाने की दावेदारी को कांग्रेस ने दी चुनौती, SC में सुनवाई आज
राज भवन के सूत्रों ने कहा था की गवर्नर एनपीएफ के विधायकों से मिलना चाहते थे और खुद इस बात की पुष्टि करने चाहते थे की कौन-कौन सी पार्टी उनके समर्थन के लिए आगे आई हैं.एनपीपी और एनपीएफ ने चार सीटें और लोकजनशक्ति पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने एक-एक सीट जीती है.