Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद पठानकोट एयरबेस पर चलाया गया सर्च ऑपरेशन: SSP

इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद पठानकोट एयरबेस पर चलाया गया सर्च ऑपरेशन: SSP

पठनाकोट एयरबेस एक बार फिर सुर्खियों में है. सूत्रों के मुताबिक पठनाकोट एयरबेस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एयरबेस के अंदर की स्थिति जानने के लिए भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर लगातार एयरबेस के ऊपर उड़ रहे हैं.

Advertisement
  • March 14, 2017 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
नई दिल्ली: पठनाकोट एयरबेस एक बार फिर सुर्खियों में है. सूत्रों के मुताबिक पठनाकोट एयरबेस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एयरबेस के अंदर की स्थिति जानने के लिए भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर लगातार एयरबेस के ऊपर उड़ रहे हैं. 
 
पठनाकोट एयरबेस पर पहले भी हुआ है आतंकी हमला
 
गौरतलब है कि पिछले साल की शुरूआत ही आतंकी हमले से हुई थी. पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले की खबर ने देशभर को झकझोर कर रख दिया था. इस दौरान हमारे देश के वीर जवानों ने करीब 65 घंटों तक आतंकियों से लोहा लेते हुए 6 आतंकियों को ढेर कर दिया था. इस हमले में 7 जवानों को भी अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी थी. 
 
पठानकोट की एसएसपी नीलांबरी विजय ने बताया कि उन्हें इंटेलिजेंस इनपुट मिला था कि एयरबेस में कुछ देश विरोधी लोग मौजूद हो सकते हैं लिहाजा, एहतियातन सर्च ऑपरेशन चलाया गया. 

Tags

Advertisement