Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी की जीत का असर शेयर बाजार पर भी, रुपए की कीमत भी बढ़ी

बीजेपी की जीत का असर शेयर बाजार पर भी, रुपए की कीमत भी बढ़ी

मुंबई. जैसा कि अंदाजा लगाया जा रहा था कि यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी को प्रचंड बहुमत का असर आज खुलने वाले शेयर बाजार पर भी देखने के मिलेग. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 600 प्वाइंट्स बढ़कर  29,561.93 तक पहुंच गया. ओपनंग ट्रेड में निफ्टी की यह सबसे बड़ी उछाल है. इससे पहले 4 मार्च को […]

Advertisement
  • March 14, 2017 6:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. जैसा कि अंदाजा लगाया जा रहा था कि यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी को प्रचंड बहुमत का असर आज खुलने वाले शेयर बाजार पर भी देखने के मिलेग. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 600 प्वाइंट्स बढ़कर  29,561.93 तक पहुंच गया.
ओपनंग ट्रेड में निफ्टी की यह सबसे बड़ी उछाल है. इससे पहले 4 मार्च को निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तर को छुआ था. बाजार का एक्सपर्टों का मानना है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन देख निवेशकों का विश्वास बढ़ गया है.
बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्क में 615 अंकों की उछाल दर्ज की गई है. जो कि 2.12 फीसदी की उछाल है. बीजेपी को इस प्रदर्शन को देखते हुए निवेशकों को लगता है कि 2019 में फिर से बीजेपी की ही सरकार बनेगी जो कि बिजनेस के लिए काफी अनुकूल है.
इसके अलावा अब मौजूदा केंद्र सरकार बड़े आर्थिक सुधारों वाले फैसले सकेगी. आने वाले समय में बीजेपी के राज्यसभा सांसदों की संख्या कम से कम 30 बढ़ जाएगी और आर्थिक सुधार संबंधी बिल आसानी से पास कराए जा सकेंगे.
 

Tags

Advertisement