नई दिल्ली: स्वाथ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटे के कोरोना के आंकड़े जारी कर दिए है. बुलेटन के मुताबिक पिछले एक दिन में भारत में कोरोना के 3,714 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 7 लोगों की मौत हुई हैं. कल की तुलना में कोरोना के मामलो में 17.8 फीसदी की गिरावट आई […]
नई दिल्ली: स्वाथ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटे के कोरोना के आंकड़े जारी कर दिए है. बुलेटन के मुताबिक पिछले एक दिन में भारत में कोरोना के 3,714 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 7 लोगों की मौत हुई हैं. कल की तुलना में कोरोना के मामलो में 17.8 फीसदी की गिरावट आई हैं. आज आए मामलों के बाद देश में अब तक कोरोना के 43,185,049 केस सामने आए हैं. वहीँ एक्टिव केस की संख्या 26, 976 हो गई है.
#COVID19 | India reports 3,714 fresh cases, 2,513 recoveries, and 7 deaths in the last 24 hours.
Total active cases are 26,976 pic.twitter.com/mZIs8dP73f
— ANI (@ANI) June 7, 2022
देश में कोरोना के अब तक कुल मामले- 43,185,049
पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,714 नए केस
एक्टिव केस- 26, 976
मौतों का कुल आंकड़ा- 524,708
कुल रिकवर्ड मरीजों की संख्या- 42,633,365 / पिछले 24 घंटे में 2, 513 लोग ठीक हुए हैं.
वैक्सीनेशन- 1,94,27,16,543/ पिछले 24 घंटे में 13,96,169 डोज
राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 247 नये मामले सामने आए. हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. हेल्थ बुलेटन के मुताबिक पिछले दिन दिल्ली में कोविड-19 के 7128 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 3.47 फीसदी में संक्रमण पाया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार 12 मई के बाद से यह उच्चतम संक्रमण दर है.
दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल मामले- 19,08,977
मौतों का आंकड़ा- 26,212
एक्टिव केस- 1,349
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस