वृंदावन: मथुरा-वृंदावन की होली खास होती है. ब्रज की अबकी बार की होली उस वक्त और खास हो गई जब ब्रजवासियों के साथ होली खेलने खुद यहां की सांसद और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी पहुंच गईं. हेमा मालिनी वृंदावन के प्रियाकांत मंदिर में होली खेलने गईं और होली के गीतों पर जमकर झूमीं. इस मौके पर हेमा मालिनी ने कहा कि ये ब्रज की होली है, होली के रंगों में ब्रजवासी सराबोर हैं.
इस मौके पर हेमा मालिनी ने कहा, कि मैं ब्रज की होली और पार्टी की जीत, दोनों का आनंद ले रही हूं. उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं भी दीं. इस अवसर पर देश विदेश से आए लाखों लोग खुद को ब्रज की होली के रंग में रंगते नजर आए.
मंदिर की छत से खास पिचकारी से टेसू से बने रंग से नीचे खड़े हुजूम को रंगा जा रहा है और इस दिलचस्प होली में खुद हेमा मालिनी भी शामिल रहीं. ये होली कृष्ण की भक्त और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के लिए बेहद खास है. ब्रज की होली की बात ही निराली है. यहां सिर्फ ब्रजवासी ही नहीं दूर-दूर से लोग होली खेलने और ब्रज के रंगों में खुद को रंगने आते हैं.
भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में होली का हर दिन अलग होता है कभी साधुओ की होली तो कभी गुलाल की होली तो लट्ठ बरसाती लट्ठमार होली. इस होली का आनंद तब और बढ़ जाता है जब ये होली नन्द बाबा के भवन नन्द भवन में हो. तभी तो लोग दुनिया भर से यहां रंगों में सराबोर होने पहुंचते हैं. नन्द भवन में भगवान और भक्तो ने ऐसी होली खेली जिसे देख कर आप भी यहां की होली की मस्ती में झूम उठेंगे.
नन्द भवन के पुजारी यहां आने वाले श्रद्धालुओं पर पारंपरिक सोने और चांदी से पिचकारियों से रंग बरसाते है और हर कोई भगवान के रंग में रंग जाता है. माना जाता है यहाँ होली श्रद्धालु सीधे भगवन के साथ होली खेलते है जिसके लिए भगवान खुद अपने नियत स्थान को छोड़ बहार बरामदे में विराजमान होते है.