उत्तर प्रदेश : यूपी विधानसभा चुनाव के कल नतीजे घोषित किए गए, समाजवादी पार्टी को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा.
इस मुद्दे पर आज पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कहा की राजनीति में हार-जीत तो लगी रहती है इसलिए सपा की हार के लिए अखिलेश को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए.
उनका कहना था की इस बार वह जनता को समझने में असफल रहे, इसी के साथ उन्होंने कहा की बीजेपी ने जनता से कई वादे तो कर दिए लेकिन अब देखना ये होगा की वह उन्हें पूरा कर भी पाते हैं या नहीं. गौरतलब है की हम एक बार पहले भी हारे थे लेकिन इसके बाद भी हम सरकार बनाने में कामयाब रहे थे.
कल सामने आए नतीजों के बाद आए आकंड़ों को देखे तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के बाद यूपी में कुल 403 सीटे थी जिसमें से इनके खाते में सिर्फ 56 सीटे आई जबकि बीजेपी ने अकेले 325 सीटों पर कब्जा जमाया.
बता दें की चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी में हुए घमासान के बाद मुलायम और अखिलेश खेमे में पार्टी बटती हुई नजर आई थी. विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कहा की समाजवादी पार्टी केवल एक पार्टी नहीं बल्कि एक विचारधारा है और संघर्ष जारी रहेगा.
चुनाव के दौरान पूरी तरह से अलग कर दिए सपा के पूर्व अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा की यह घमंड की हार है.