लखनऊ: एक ओर शिवपाल पार्टी की हार के बावजूद होली मनाने की तैयारी में हैं. दूसरी ओर आजम खान की आंखों से आंसू छलक गए. रामपुर में लोगों को संबोधित करते हुए आजम खान भावुक हो गए और इसके बाद अपने आंसू पोछते नजर आए. रामपुर में पार्टी कार्यालय में संबोधन के बाद आजम ने माफी मांगते हुए कहा कि अब वो अपने वादे पूरा नहीं कर पाएंगे.
आजम खान ने नौजवानो से कहा कि उन्होंने जो वायदे किये थे वो पूरे नहीं कर पाएंगे. मैंने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार और शिक्षा व्यवस्था बेहतर करना चाहता था लेकिन मेरे बच्चों मुझे माफ करना मैं ये वादे पूरे नहीं कर पाएंगे. आजम खान ने जीत के बाद रामपुर पार्टी कार्यालय में जनसभा की और बसपा सुप्रीमो मायावती के सुर से सुर मिलाते नजर आए.
आजम खान ने कहा कि दुनिया के कई देशों में ईवीएम मशीन का सिस्टम खत्म कर बैलेट पेपर का सिस्टम दुबारा शुरू किया गया है. आजम ने कहा मायावती ने ईवीएम मशीनों को लेकर आवाज उठाई है जो सही हो सकता है. आजम खान ने आरोप लगाया कि हर मशीन में 20000 वोट पहले से डाल दिए गए. आजम खान ने कहा अगर ऐसे ही करना था तो वोटिंग का सिस्टम खत्म कर देना चाहिए.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 312, सपा को 47, कांग्रेस को 7, राष्ट्रीय लोक दल को 1, बसपा 19, अपना दल को 9, एनआईएसएचएडी को 1, सुखदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 और अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं. माना जा रहा है कि इस रेस में योगी आदित्यनाथ, दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, मनोज सिन्हा, सिद्धार्थनाथ सिंह में से किसी को पीएम मोदी मुख्यमंत्री बना सकते हैं.