Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अखिलेश पर चाचा शिवपाल का निशाना, कहा- समीक्षा में सब बातें आएंगी सामने

अखिलेश पर चाचा शिवपाल का निशाना, कहा- समीक्षा में सब बातें आएंगी सामने

यूपी में समाजवादी पार्टी की करारी शिकस्त के बाद पार्टी में मायूसी है. हालांकि शिवपाल यादव ने जसवंतनगर सीट से अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी फिर संघर्ष करके सत्ता में लौटेगी. इससे पहले शिवपाल ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए इसे घमंड की हार बताया था.

Advertisement
  • March 12, 2017 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जसवंतनगर: यूपी में समाजवादी पार्टी की करारी शिकस्त के बाद पार्टी में मायूसी है. हालांकि शिवपाल यादव ने जसवंतनगर सीट से अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी फिर संघर्ष करके सत्ता में लौटेगी. इससे पहले शिवपाल ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए इसे घमंड की हार बताया था. यूपी में सपा-कांग्रेस के गठबंधन को सपा को 54 सीटें मिली थीं. 
 
 
शिवपाल ने कहा था कि होली है और हमारी भी बड़ी जीत हुई है. जसवंत नगर के लोगों ने और हम सब लोगों ने मिलकर पार्टी का नाम बड़ा किया है. हम सब लोग खुशी-खुशी होली मनाएं. हार-जीत लगी रहती है और वैसे समाजवादी पार्टी संघर्ष की पार्टी है, हम लोग संघर्ष के बल पर ही सत्ता में आए थे और आगे भी आएंगे. हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया है. 
 
 
शिवपाल ने कहा कि होली के बाद हम पार्टी की समीक्षा की बात करेंगे, जब हार-जीत की समीक्षा की जाएगी तो उसमें सभी बातें खुलकर सामने आ जाएंगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के संघर्ष का हिस्सा सपा का हर कार्यकर्ता रहा है. पार्टी जहां से उठी थी, वहीं पर आकर पहुंच गई है, लेकिन पार्टी के उत्थान के लिए प्रयत्न जारी रहेंगे और उसे वापस ऊपर उठाया जाएगा.
 
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 312, सपा को 47, कांग्रेस को 7, राष्ट्रीय लोक दल को 1, बसपा 19, अपना दल को 9, एनआईएसएचएडी को 1, सुखदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 और अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं. माना जा रहा है कि इस रेस में योगी आदित्यनाथ, दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, मनोज सिन्हा, सिद्धार्थनाथ सिंह में से किसी को पीएम मोदी मुख्यमंत्री बना सकते हैं.
 

Tags

Advertisement