Advertisement

मौसम ने ली करवट, राजधानी में देर रात हुई झमाझम बारिश

राजधानी में पिछले अचानक मौसम ने करवट लिया है और कई इलाकों में दो दिन से बारिश हो रही है. शनिवार रात भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. जिसके चलते मौसम का मिजाज़ बदल दिया है और सर्दी दोबारा आ गई है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि यह स्थिति होली तक बदल सकती है और तापमान एक बार फिर से चढ़ सकता है.

Advertisement
  • March 12, 2017 3:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: राजधानी में पिछले अचानक मौसम ने करवट लिया है और कई इलाकों में दो दिन से बारिश हो रही है. शनिवार रात भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. जिसके चलते मौसम का मिजाज़ बदल दिया है और सर्दी दोबारा आ गई है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि यह स्थिति होली तक बदल सकती है और तापमान एक बार फिर से चढ़ सकता है.
 
 
शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज भी तापमान ऐसा ही रहेगा और आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. वहीं होली के दिन तापमान 9 डिग्री तक रहने की संभावना है. बता दें कि दिल्ली में मार्च महीने में बारिश होना सामान्य बात है.
 
बता दें कि मार्च के दिनों राजधानी में बारिश का होना और सर्दी फिर से वापस आना आम बात है. साल 2011 में 4 फरवरी को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री  था, जबकि वर्ष 2012 और 2013 में भी तापमान 6 डिग्री तक रह चुका है. पिछले साल 20 मार्च को दिल्ली में 16 मिलीमटर तक बारिश हुई थी. जबकि वर्ष 2015 में 2 मार्च को 56 मिलीमीटर और वर्ष 2007 की 13 मार्च को 27 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी.
 

Tags

Advertisement