रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने CRPF की 219वीं बटालियन पर अचानक हमला कर दिया. हमले में 12 जवान शहीद हो गए हैं. जिसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह रायपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह नक्सलियों की हताशा के चलते बौखलाहट में की गई कायराना हरकत है. शहीद जवानों को शहादत बेकार नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि इस समस्या पर काबू पाने में जल्द ही सफलता हासिल करेंगे.
इसके साथ ही गृह मंत्री ने यह भी घोषणा की कि सरकार ने फैसला किया है कि किसी भी परिस्थिति में शहीद जवानों के परिवारों को कुल मुआवजा 1 करोड़ रुपये से कम नहीं मिलना चाहिए.
बता दें कि शनिवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने CRPF की 219वीं बटालियन पर अचानक हमला कर दिया. हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं. यहां सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया.
नक्सलियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया, इसके बाद एंबुश लगाकर अंधाधुंध फायरिंग की. हमले में 9 जवानों की मौके पर मौत हो गई और दो जवानों की इलाज के दौरान मौत हो गई.