नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है.
अरुण जेटली ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व की विश्वसनीयता और जनता में उनकी स्वीकृति इन चुनावों में पार्टी की जीत की बड़ी वजह रही. पीएम की निर्णय क्षमता, उसे लागू करने और देश को ईमानदार सरकार देने की क्षमता से सरकार की साख में बढ़ोतरी हुई है.
उन्होंने कहा कि सरकार की ऐसी नीतियां रहीं, जो कि गरीबों को मोदी जी को और सरकार को एक साथ जोड़ती गई और गरीबों ने मोदी सरकार को अब अपना मान लिया है.
कांग्रेस का वजूद खत्म
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के बारे में जेटली ने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी का कोई विकास मॉडल नहीं था और कांग्रेस का वजूद ही खत्म हो चुका है. नोटबंदी का विरोध करके कांग्रेस गरीबों से कट गई है. इसके अलावा जेटली ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के संगठित तरीके से चुनाव प्रचारों संचालन को लेकर उनकी तारीफ भी की.