पंजाब चुनाव परिणाम: 10 साल बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी, मिला पूर्ण बहुमत

पंजाब में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस को राज्य की कमान सौंपी है. वहीं, सत्ता पर काबिज अकाली दल और बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि कांग्रेस 10 साल बाद फिर से पंजाब की सत्ता पर कब्जा करने में कामयाब हुई है.

Advertisement
पंजाब चुनाव परिणाम: 10 साल बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी, मिला पूर्ण बहुमत

Admin

  • March 11, 2017 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पंजाब में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस को राज्य की कमान सौंपी है. वहीं, सत्ता पर काबिज अकाली दल और बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि कांग्रेस 10 साल बाद फिर से पंजाब की सत्ता पर कब्जा करने में कामयाब हुई है.
 
चुनावी नतीजों के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक पंजाब की कुल 117 सीटों में से कांग्रेस को 77 सीटों के साथ बहुमत हासिल हुआ है. इसके बाद चुनाव में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी 20 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही है. वहीं, अकाला-बीजेपी को 18 सीटें मिली हैं. इनमें अकाली दल के खाते में 15 और बीजेपी के पास तीन सीटें आई हैं. लोक इंसाफ पार्टी को दो सीटें मिली हैं. 
 
कांग्रेस ने कहा करारा जवाब
यूपी और उत्तराखंड में दूसरे दलों का सूपड़ा साफ करने वाली बीजेपी के लिए जहां पंजाब की हार चांद में एक दाग की तरह है वहीं, कांग्रेस को इस जीत ने पिछले हार के बीच उम्मीद दिखाई है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि पंजाब, गोवा और मणिपुर में जीत ने कांग्रेस मुक्त भारत का झूठा सपना देखने वालों को करारा जवाब है. 
 
 
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब विधानसभा चुनावों में कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस की जीत और उनके 75वें जन्मदिवस के मौके पर उन्हें बधाई दी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 51000 वोटों के साथ पटियाला से जीत हासिल की हैं. 
 
क्या होगा बीजेपी और आप का
जीतने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल दोपहर 2 बजे सीएलपी मीटिंग करने का ऐलान भी कर दिया है. बता दें की पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सीएम प्रत्याशी कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था और पूरी बागडोर उनके हाथ में सौंपी थी. 
 
वहीं, पंजाब में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी को भी हार का सामना करना पड़ा है जबकि एग्जिट पोल में आप को बड़ी संख्या में सीटें मिलती दिखाई गई थीं. हालांकि, पहला चुनाव होने के कारण आप के लिए ये नतीजे बहुत बुरे भी नहीं हैं. पार्टी ने आगे भी कोशिश करते रहने की बात कही है. इसके अलावा अकाली दल-बीजेपी को पंजाब में खोया बहुमत हासिल करने के लिए दुगनी ताकत जुटानी होगी. 
 

Tags

Advertisement