पणजी: कांग्रेस पार्टी के लिए पंजाब के बाद दूसरी सबसे अच्छी खबर मणिपुर से आ रही है जहां कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. विधानसभा की 60 सीटों में से कांग्रेस पार्टी को 28 सीटें मिली है. हालांकि बहुमत के लिए 31 सीटों की जरूरत है. ऐसे में कांग्रेस को बहुमत साबित करने के लिए 3 सीटों की कमी पड़ेगी.
अब जरा अन्य विकल्पों पर नजर डालते हैं. बीजेपी को 21 सीटें मिली है जिससे गठबंधन का सवाल ही पैदा नहीं होता. इसके अलावा टीएमसी के पास 1 सीट है लेकिन अन्य के पास 10 सीटे हैं. यहां से कांग्रेस के किए कुछ उम्मीदें जागती हैं. यदि अन्य में से तीन सीटें कांग्रेस को मिल जाती है तो वो राज्य में सरकार बना लेगी.
दूसरा विकल्प भी अन्य की सीटों के फैसले पर ही टिका हुआ है. यदि बीजेपी को 10 अन्य की सीटें मिल जाती है तो बीजेपी की सीटें 21 से बढ़कर 31 हो जाएगी. यानी बीजेपी भी सरकार बना सकती है. हालांकि ये थोड़ा सा मुश्किल दिखाई दे रहा है लेकिन वो कहते हैं ना ‘ क्रिकेट और राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है.’ ऐसे में मणिपुर में किसकी सरकार बनेगी इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.