Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब में जीत पर कांग्रेस खुश, कहा- कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखने वालों को मिला करारा जवाब

पंजाब में जीत पर कांग्रेस खुश, कहा- कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखने वालों को मिला करारा जवाब

विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके पंजाब में जीत की खुशी जताई और बीजेपी पर हमला बोला. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'तीना प्रांतों में कांग्रेस की जीत ने कांग्रेस मुक्त भारत का झूठा सपना देखने वालों को करारा जवाब दिया है.

Advertisement
  • March 11, 2017 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके पंजाब में जीत की खुशी जताई और बीजेपी पर हमला बोला. 
 
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘तीना प्रांतों में कांग्रेस की जीत ने कांग्रेस मुक्त भारत का झूठा सपना देखने वालों को करारा जवाब दिया है. पंजाब, गोवा और मणिपुर में मिली जीत से हम खुश हैं.’ 
 
बीजेपी को दी मुबारकबाद
उन्होंने बीजेपी को बधाई देते हुए आगे कहा, ‘यूपी और उत्तराखंड के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को मुबारकबाद देते हैं और जनादेश के आगे सिर झुकाते हैं. उत्तराखंड में जनता की दी गई विपक्ष की भूमिका पूरी ईमानदारी से निभाएंगे.’ 
 
 
सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘उम्मीद है बीजेपी श्मशान और कब्रिस्तान की राजनीति से ऊपर उठकर भाईचारे की नीति अपनाएगी. यूपी की गगा-जमुना की तहजीब अपनाएंगी और यूपी के लोगों से किए वादे निभाएगी.’
 
बीजेपी के काम की निगरानी करेंगे
रणदीप सुरजेवाल ने आगे कहा, ‘उम्मीद है कि बीजेपी किसानों की कर्ज माफी, युवाओं को रोजगार देने और नए उद्योग लगाने के वादे पूरी करेगी और हम एक प्रहरी की भूमिका निभाएंगे. हार के कारणों के सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा करेंगे और अंतरमंथन करेंगे.
 
बता दें कि कांग्रेस को पंजाब में 77 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है. वहीं, गोवा और मणिपुर में भी कांग्रेस आगे चल रही है लेकिन वहां बहुमत नहीं मिला है. 
 

 

Tags

Advertisement