नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की सभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा था. शनिवार को जब रिजल्ट आया तो राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी को यूपी और उत्तराखंड में जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने भी राहुल की बधाई स्वीकार की और कहा- लोकतंत्र ज़िंदाबाद.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मैं श्री नरेंद्र मोदी और BJP को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जीत की बधाई देता हूं. इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में पंजाब की जनता को बधाई दी. साथ ही पार्टी की जीत पर कैप्टन अमरिंदर सिंह और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी. उन्होंने पंजाब के सभी लोगों के लिए कहा कि मैं उनके असीम विश्वास और समर्थन का धन्यवाद करता हूं. यह पंजाब के लिए उज्ज्वल भविष्य के लिए जनादेश है और यह युवाओं की जीत है.
राहुल गांधी के ट्वीट को पीएम मोदी ने रिट्वीट किया और लिखा- धन्यवाद, लोकतंत्र ज़िंदाबाद. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी फोन करके पंजाब में कांग्रेस की जीत और उनके 75वें जन्मदिन की बधाई दी थी.
बता दें कि बता दें कि BJP को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत मिला है. उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 325, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को 54, बसपा को 20 और अन्य के खाते में 4 सीटें गई हैं.
उत्तराखंड की 70 सीटों में से बीजेपी को 57, कांग्रेस 11 और अन्य के खाते में 2 सीटें गई हैं. वहीं पंजाब की 117 में से कांग्रेस को 77, अकाली दल और बीजेपी गठबंधन को 18, AAP को 20 और अन्य के खाते में 2 सीटें गई हैं.