Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत ने किया ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने किया ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

300 किलोग्राम के आयुध ले जाने में सक्षम ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का भारत ने आज सफल परीक्षण किया है. उड़ीसा में इस मिसाइल की बढ़ी रेंज की टेस्ट फायरिंग की है. अब इसकी पहुंच 290 किलोमीटर से बढ़कर 450 किलोमीटर हो गई.

Advertisement
  • March 11, 2017 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बालेश्वर: 300 किलोग्राम के आयुध ले जाने में सक्षम ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का भारत ने आज सफल परीक्षण किया है. उड़ीसा में इस मिसाइल की बढ़ी रेंज की टेस्ट फायरिंग की है. अब इसकी पहुंच 290 किलोमीटर से बढ़कर 450 किलोमीटर हो गई.
 
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अधिकारियों के मुताबिक सुबह करीब 11 बजकर 33 मिनट पर बालेश्वर के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से एक मोबाइल लॉन्चर से क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया गया. 
 
अंतिम चरण
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के लिए यह परीक्षण एक बड़ी सफलता है. इस मिसाइल से 300 किलोग्राम के आयुध आसानी से ले जा सकते हैं. यह मिसाइल पहले चरण में ठोस और दूसरे में रैमजेट तरल प्रणोदक प्रणाली से संचालित है. सेना और नौसेना में इसे पहले से ही शामिल कर लिया गया है. वहीं वायु सेना में शामिल करने के लिए इसका परीक्षण अंतिम चरण में है.
 
बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल का उत्पादन भारत और रूस का संयुक्त उद्यम है. जमीन, हवा, समुद्र और पानी के नीचे से भी इसके दूसरे वर्जन को लॉन्च किए जा सकता है. शनिवार को इसे उड़ीसा के तट से मोबाइल लॉन्चर से फायर किया गया. जिसमें अपना फायर कंट्रोल, कम्युनिकेशन और पावर सप्लाई सिस्टम भी है.

Tags

Advertisement