Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी में BJP की जीत के बाद शिवसेना को उम्मीद, अब जल्द बनेगा राम मंदिर

यूपी में BJP की जीत के बाद शिवसेना को उम्मीद, अब जल्द बनेगा राम मंदिर

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद शिवसेना ने बधाई दी है. शिवसेना ने कहा कि यूपी में बीजेपी के पूर्ण बहुमत की सरकार बन जाने से हम आशा करते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द होगा.

Advertisement
  • March 11, 2017 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद शिवसेना ने बधाई दी है. शिवसेना ने कहा कि यूपी में बीजेपी के पूर्ण बहुमत की सरकार बन जाने से हम आशा करते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द होगा. हम इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की पूरी टीम को बधाई देते हैं.
 
 
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अविश्वसनीय जीत हुई है. हम बीजेपी और पीएम मोदी को भी इस जीत पर बधाई देते हैं. राउत ने कहा कि अब राम का वनवास खत्म हो गया है, हम आशा करते हैं कि अब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द होगा. यूपी की जनता और पूरा देश राम मंदिर के निर्माण के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है. 
 
 
वहीं पंजाब में कांग्रेस की जीत का जिक्र करते हुए राउत ने कहा कि जनता ने पंजाब में बदलाव के लिए मतदान किया है, जहां सरकार के बदलाव का एक विश्वसनीय विकल्प था. 
 
 
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में  प्रचंड बहुमत के मिला है. उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 325, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को 54, बसपा को 20 और अन्य के खाते में 4 सीटें गई हैं. वहीं पंजाब की 117 में से कांग्रेस को 77, अकाली दल और बीजेपी गठबंधन को 18, AAP को 20 और अन्य के खाते में 2 सीटें गई हैं. 

Tags

Advertisement