Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सोशल मीडिया: ‘हाथी गिरा धम्म से और साइकिल हो गई अगवा, यूपी हो गई भगवा..जोगीरा सा रा रा..’

सोशल मीडिया: ‘हाथी गिरा धम्म से और साइकिल हो गई अगवा, यूपी हो गई भगवा..जोगीरा सा रा रा..’

उत्तर प्रदेश में बीजेपी का 14 साल का बनवास खत्म हो गया है. बीजेपी प्रचंड बहुमत लाता नजर आ रहा है.

Advertisement
  • March 11, 2017 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बीजेपी का 14 साल का बनवास खत्म हो गया है. बीजेपी प्रचंड बहुमत लाता नजर आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को करारा झटका लगा है. लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ा झटका मायावती को लगा है. बीएसपी मात्र 21 सीटों पर सिमटी हुई नजर आ रही है. 
 
कांग्रेस-एसपी और बीएसपी की करारी हार पर सोशल मीडिया में भी जमकर चुटकी ली जा रही है. आइए आपको बताते हैं कि तरह के मजाक सोशल मीडिया पर चल रहे हैं 
 
ना बहु मिल रही है ना बहुमत.
 
इतिहास गवाह है कि साइकिल पर ब्रेक हाथ ही लगाता है.
 
कौन जानता था कि पप्पु जो खाट बिछा रहा है उसपर पूरी समाजवादी पार्टी को लिटाएगा.
 
ताजा रूझानों के मुताबिक यूपी में राहुल गांधी सबसे आगे चल रहे हैं उनके पीछे अखिलेश यादव लट्ट लेकर दौड़ रहे हैं.
 
ये आकाशवाणी का लखनऊ केंद्र है, विनाका दंत माला ‘ भूले बिसरे गीत’ कार्यक्रम में अगली फरमाइश है सैफई से अखिलेश यादव और उनके साथी पप्पू, गायत्री प्रजापति, डिंपल, रामगोपाल आदि साथी. गाने के बोल हैं
 
‘अच्छा चलता हूं…., दु्आओं में याद रखना’
 
हाथी गिरा धम्म से और साइकिल हो गई अगवा, चप्पा चप्पा कमल खिल गया यूपी हो गई भगवा.. जोगीरा सा रा रा रा रा रा
 

Tags

Advertisement