लखनऊ: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सबसे पहले कार्यक्रताओं को बधाई दी. अमित शाह ने कहा कि चुनाव नतीजों में बीजेपी की जीत नरेंद्र मोदी का कामकाज है. आज पूरे देश का गरीब नरेंद्र मोदी को आशा के तौर पर देख रहा है. पंजाब चुनाव नतीजों का भारतीय जनता पार्टी गहन अध्ययन करेगी.
उत्तर प्रदेश में सीएम पद के उम्मीदवार पूछे जाने पर अमित शाह ने कहा कि अभी सीएम पद के लिए योग्यता के आधार पर चयन होगा. यह चुनाव हम उत्तर प्रदेश की जनता की भलाई के लिए लड़े हैं. सभी को विकास और काम करने वाली सरकार चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता हिंदू-मुस्लिम से बाहर निकल चुकी है.
शाह ने मायावती पर निशाने साधते हुए कहा कि ईवीएम पर मायावती की टिप्पणी को लेकर मैं उनकी मनोस्थिति समझ सकता हूं लेकिन इस मामले पर कुछ नहीं बोलूंगा. UP में अमेठी और रायबरेली में बीजेपी 10 सीटों में से 6 सीटों पर जीत की ओर है, यह हमारे लिए आनंद का विषय है और कल (रविवार) शाम छह बजे पीएम मोदी का पार्टी कार्यालय में स्वागत कार्यक्रम है.
अमित शाह ने कहा कि मैं सभी पांचों राज्यों की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम पांच साल में उनके भरोसे पर खरे उतरेंगे. इन परिणामों ने बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी को और बढ़ाया है. उत्तर प्रदेश के विकास के लिए अब सारे रास्ते प्रशस्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि पहले दो चरण के चुनावों की 125 सीटों में से हमने 115 सीटें जीती हैं. यूपी और उत्तराखंड की जनता ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को नकारा है.
अमित शाह ने कहा कि यह विजय जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण आदि का अंत करेगी. पीएम मोदी पर हुए अपप्रचार का पांच राज्यों की जनता ने करारा जवाब दिया है. मोदी जी जनता के विश्वास पर शत-प्रतिशत खरे उतरे हैं और आजादी के बाद मोदी देश के सबसे बड़े नेता बनकर उभरे हैं. आजादी के बाद मोदी जी के नेतृत्व में देश के गरीब, पिछड़े और दलित तबके ने पीएम मोदी में बहुत बड़ी आस्था जताई है.
अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार के कामकाज पर पांच राज्यों की जनता ने मुहर लगाई है. चारों राज्यों में बीजेपी सरकार बनाएगी. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को एक तिहाई बहुमत मिलने वाला है. एतिहासिक जनादेश देने के लिए सभी चुनावी राज्यों की जनता को बधाई.
अमित शाह ने कहा कि इन चुनावों के नतीजे बीजेपी को उत्साहवर्धन करने वाले नतीजे हैं. बीजेपी को नोटबंदी, जनधन योजना, शौचालयों के निर्माण और बिजली पहुंचाने नरेंद्र मोदी के जैसे कामों ने जीत दिलाई है.