Advertisement

नक्सली हमले में CRPF के 11 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने CRPF की 219वीं बटालियन पर अचानक हमला कर दिया. हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं.

Advertisement
  • March 11, 2017 10:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने CRPF की 219वीं बटालियन पर अचानक हमला कर दिया. हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना सुकमा के भेज्जी के पास की है. जहां सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे जवानों को पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. नक्सलियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया, इसके बाद एंबुश लगाकर अंधाधुंध फायरिंग की. हमले में 9 जवानों की मौके पर मौत हो गई और दो जवानों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
 
यही नहीं, हमले के बाद नक्सलियों ने जवानों के हथियार, रेडियो सेट और दूसरे सामानों को भी लूट लिया. सीआरपीएफ ने 11 जवानों की शहादत की जानकारी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया और शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है.
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस हमले को कायरता पूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की.

Tags

Advertisement