Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी को बदलाव के लिए लेने होंगे कड़े फैसले: दिग्विजय सिंह

राहुल गांधी को बदलाव के लिए लेने होंगे कड़े फैसले: दिग्विजय सिंह

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी जहां प्रचंड बहुमत की ओर है वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन को जबरदस्त झटका लगा है. जिसके बाद कांग्रेस नेता दिग्गविजय सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर उठ रहे सवालों का बचाव करते हुए जवाब दिया है.

Advertisement
  • March 11, 2017 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी जहां प्रचंड बहुमत की ओर है वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन को जबरदस्त झटका लगा है. जिसके बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर उठ रहे सवालों का बचाव करते हुए जवाब दिया है.
 
 
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए दिग्विजय सिंह सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को कुछ बुनियादी फैसले लेने होंगे. पार्टी को बनाए रखने के लिए कुछ बदलाव भी करने होंगे.
 
 
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी की जीत को दिग्विजय सिंह सिंह ने स्वीकार करते हुए कहा कि कांग्रेस को क्षेत्रीय स्तर पर नए नेतृत्व की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि हमें राज्यों में नए नेतृत्व की जरूरत है. जिन राज्यों में हमारे क्षेत्रीय नेता मजबूत नहीं हैं, वहां हमें निर्णायक फैसले लेने की जरूरत है.
 
 
बता दें कि फिलहाल कांग्रेस पार्टी पंजाब में जीत की ओर कदम बढ़ा रही है. वहीं मणिपुर और गोवा में भी जीत की रेस में बनी हुई है.

Tags

Advertisement