September 19, 2024
  • होम
  • लोकसभा में 37 MP जीते नहीं कि अब एक सांसद गंवा सकते हैं अखिलेश यादव, जानें कैसे

लोकसभा में 37 MP जीते नहीं कि अब एक सांसद गंवा सकते हैं अखिलेश यादव, जानें कैसे

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 28, 2024, 2:24 pm IST

लखनऊ/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में 37 सीटें जीतकर बीजेपी को बड़ा झटका देने वाली समाजवादी पार्टी अब अपने एक सांसद को गंवा सकती है. सुल्तानपुर लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बने रामभुआल निषाद के चुनाव को चुनौती दी गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और 2019 से 2024 तक सुल्तानपुर से सांसद रहीं मेनका गांधी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सपा सांसद के चुनाव को चुनौती दी है.

मेनका गांधी ने क्या आरोप लगाए हैं?

हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में मेनका गांधी ने समाजवादी पार्टी के सांसद राम भुआल निषाद के निर्वाचन को रद्द करने की मांग की है. उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि राम भुआल के खिलाफ कुल 12 मुकदमें दर्ज हैं, लेकिन उन्होंने चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में सिर्फ 8 मुकदमों का ही जिक्र किया है.

अखिलेश के एक सांसद कम होंगे?

बता दें कि इस मामले में अगर राम भुआल निषाद गलत साबित होते हैं तो कोर्ट उनपर एक्शन ले सकता है. ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपना एक सांसद गंवा देंगे और उन्होंने उपचुनाव का सामना करना पड़ेगा. मालूम हो कि बीते लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अब तक का अपना सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया है. उसने कुल 37 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने 6 सीटों पर विजय हासिल की है. दूसरी तरफ सत्ताधारी पार्टी भाजपा को 33 सीटों पर संतोष करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें-

अखिलेश को धोखा देने वाले इस विधायक को उप मुख्यमंत्री बनाएगी भाजपा!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन