नई दिल्ली: अगर आप होली पर रंग में रंगने की तैयारी कर चुके हैं तो थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. कहीं होली खेलने के चक्कर में आपके 500 और 2000 नोटों पर रंग लग जाए, क्योंकि रंग लगे नोट अब बैंक स्वीकार नहीं करेंगे. होली के रंग में रंगे नोट सिर्फ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में ही जमा किए जा सकते हैं. RBI की क्लीन नोट पॉलिसी के तहत नई गाइड लाइन जारी की गई है.
रंग लगे नोट नहीं होंगे वापस
आरबीआई की गाइड लाइन के मुताबिक 500 और 2 हजार के नोटों पर अगर रंग लगा होगा या पेन भी चला होगा तो वह नोट बैंकों में जमा नहीं होंगे. पिछले काफी दिनों से सोशल साइट और वॉट्सऐप आदि पर यह मेसेज भी वायरल हो रहा है. इस मेसेज को बैंक अधिकारियों ने सही बताया है.
नोटबंदी के बाद RBI ने जारी की क्लीन नोट पॉलिसी
दरअसल नोटबंदी से पहले बड़े नोटों पर अगर किसी तरह रंग या पेन चल जाता, कोई सिग्नेचर कर देता था तो वह नोट बैंकों में आराम से चले जाते थे. कई बार त्योहारों के मौके पर घरों में बने पकवान का तेल, रंग भी नोटों पर लग जाता था, जिसके बावजूद बड़े नोट बैंकों में स्वीकार कर लिए जाते थे. नोटबंदी के बाद आरबीआई ने क्लीन नोट पॉलिसी जारी करते हुए नई करंसी को साफ और स्वच्छ रखने की हिदायत दी है.
बैंक भी रहेंगे बंद
होली से पहले आपको कैश की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि शनिवार से बैंक लगातार तीन दिनों के लिए बंद होने जा रहे हैं. 11 मार्च को दूसरा शनिवार होने की वजह से और 12 मार्च को रविवार व 13 मार्च को होली के चलते बैंक बंद रहेंगे. बैंक में छुट्टी का असर ATM पर भी पड़ेगा क्योंकि बैंक बंद होने से एटीएम पर लोड बढ़ेगा और कैश खत्म होने पर दोबारा कैश भरने की व्यवस्था नहीं हो पाएगी.