Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अगर एग्जिट पोल सही निकले तो इस तरह UP में बन सकती है BJP की सरकार

अगर एग्जिट पोल सही निकले तो इस तरह UP में बन सकती है BJP की सरकार

एग्जिट पोल के बाद सीएम अखिलेश यादव के बयान के मायने क्या हैं और क्यो वो मायावती के साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं. इंडिया न्यूज और एमआरसी एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 185 सीटें मिल सकती है.

Advertisement
  • March 10, 2017 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: एग्जिट पोल के बाद सीएम अखिलेश यादव के बयान के मायने क्या हैं और क्यो वो मायावती के साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं. इंडिया न्यूज और एमआरसी एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 185 सीटें मिल सकती है. यानी बीजेपी बहमुत से 17 सीटें पीछे रहेगी, अगर बीजेपी और बीएसपी साथ में आते हैं तो 275 विधायकों के साथ सरकार बन सकती है. यूपी में बहुमत के लिए 202 का आंकड़ा पार करना होगा.अगर समाजवादी पार्टी कांग्रेस और बीएसपी हाथ मिलाते हैं तो 210 विधायकों के साथ आराम से बहुमत हासिल हो जाएगा. यूपी में सरकार बनाने की एक तीसरा फॉर्मूला भी हो सकता है. बीजेपी और अन्य मिलकर सरकार बनाने का प्रयास कर सकते हैं. लेकिन इससे फिलहाल इससे बहुमत बनता दिखाई नहीं दे रहा. 
 
वोटों की गिनती से पहले ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा नजर आ रही है. कानपुर में तो एसपी कार्यकर्ताओं ने पूजा और हवन शुरू कर दिया है… एसपी समर्थक अखिलेश और डिंपल की तस्वीरों के साथ जीत के लिए हवन कर रहे हैं.इंडिया न्यूज/ इनखबर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 185 सीटें मिल रही हैं जबकि दूसरे नंबर पर सपा-कांग्रेस गठबंधन 120 सीटें तीसरे नंबर पर बीएसपी 90 और अन्य को 8 सीटें मिल रही हैं. बीजेपी को इस बार 33 फीसदी, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 28 फीसदी, बीएसपी को 35 फीसदी और अन्य को 14 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. 

Tags

Advertisement