Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नकवी बोले- जुगाड़ की सरकार के जो लोग सपने देख रहे हैं, वो सपना ही रह जाएगा

नकवी बोले- जुगाड़ की सरकार के जो लोग सपने देख रहे हैं, वो सपना ही रह जाएगा

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले गुरुवार को विभिन्न चैनलों पर दिखाए गए एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आ रही है. इस बीच मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसा है.

Advertisement
  • March 10, 2017 6:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले गुरुवार को विभिन्न चैनलों पर दिखाए गए एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आ रही है. इस बीच मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसा है. 
 
दरअसल, मुख्तार अब्बास नकवी ने सीएम अखिलेश यादव पर तंज सकते हुए कहा है कि जुगाड़ की सरकार के जो लोग सपने देख रहे हैं, वो सपना, सपना ही रह जाएगा.
 
 
बता दें कि सीएम अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही ऐलान कर दिया है कि वह बीजेपी को रोकने के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती से भी समझौता करने के लिए तैयार हैं.
 
बीबीसी हिंदी को दिए इंटरव्यू में अखिलेश ने यह बात कही है. हालांकि उनके इस बयान पर बीएसपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन सूत्रों की मानें तो मायावती ने कहा है कि वह इस पर कोई भी फैसला नतीजा आने के बाद ही लेंगी.

Tags

Advertisement