Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केजरीवाल का पीएम मोदी से सवाल- ‘आप खुद सैनिकों को नहीं देते ढंग का खाना, हमें क्यों रोक रहे हैं?’

केजरीवाल का पीएम मोदी से सवाल- ‘आप खुद सैनिकों को नहीं देते ढंग का खाना, हमें क्यों रोक रहे हैं?’

दिल्ली के पूर्व राज्यपाल नजीब जंग के बाद अब नए एलजी अनिल बैजल से भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के टकराव सामने आने शुरू हो गए हैं. दरअसल, एलजी ने पूर्व सैनिक के परिवार को मुआवजे की फाइल लौटा दी है. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने जमकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है.

Advertisement
  • March 10, 2017 4:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व राज्यपाल नजीब जंग के बाद अब नए एलजी अनिल बैजल से भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के टकराव सामने आने शुरू हो गए हैं. दरअसल, एलजी ने पूर्व सैनिक के परिवार को मुआवजे की फाइल लौटा दी है. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने जमकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है.
 
 
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्विटर फर हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्वीट में हमला बोलते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी, सैनिक विरोधी. मोदी जी ख़ुद सैनिकों को ढंग का खाना तक नहीं देते, हम मृत सैनिक के परिवार को कुछ दे रहे हैं तो क्यों रोक रहे हैं? 
गुरुवार को एलजी अनिल बैजल ने पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल के परिवार को 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की अरविंद केजरीवाल सरकार की फाइल लौटा दी है. वहीं इस फाइल को लौटाते हुए एलजी ने इसे लौटाने का कारण भी बताया है. एलजी बैजल ने कहा कि राम किशन ग्रेवाल दिल्ली के नागरिक नहीं, हरियाणा के नागरिक हैं, इसलिए मुआवजा नहीं मिल सकता. 
 
 
बता दें कि राम किशन ग्रेवाल पूर्व सैनिक थे, जिन्होंने OROP के लिए जंतर-मंतर पर पिछले साल नवम्बर में आत्महत्या की थी. उनकी मौत के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और फिर बाद में सीएम केजरीवाल उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे. जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. 
 
अरविंद केजरीवाल और नए एलजी अनिल बैजल के बीच टकराव की यह पहली खबर है. इससे पहले एलजी ने हाल ही में विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन केजरीवाल सरकार की जमकर बढ़ाई की थी. 

Tags

Advertisement