Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी बीजेपी की सरकार: शाहनवाज हुसैन

UP में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी बीजेपी की सरकार: शाहनवाज हुसैन

एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी की बढ़त देख बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि यूपी में जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के रथ पर यूपी की जनता भी बैठना चाहती थी. इसलिए उन्होंने आशीर्वाद के रुप में इतना सारा बीजेपी को वोट दिया.

Advertisement
  • March 9, 2017 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी की बढ़त देख बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि यूपी में जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के रथ पर यूपी की जनता भी बैठना चाहती थी. इसलिए उन्होंने आशीर्वाद के रुप में इतना सारा बीजेपी को वोट दिया. बीजेपी की ही पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी. क्योंकि सपा सरकार का काम नहीं कारनामे बोलते थे.
 
 
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर पहले ही हार चुकी है. अखिलेश यादव का तो आज ही बयान आया है. यूपी में बीजेपी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी. चुनाव के दौरान भी बीजेपी को रोकने की अखिलेश सरकार ने बहुत कोशिश की. लेकिन जनता हमारे साथ है.
 
 
अमर सिंह ने भी कहा बीजेपी की बनेगी सरकार 
अमर सिंह ने कहा है कि बीजेपी को यूपी में छप्पर फाड़ के वोट मिला है. ये वोट बीजेपी को नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है. ये उनके संकल्प और काम करने की लगन को वोट मिला है. यूपी में अवैध खनन, भ्रष्टाचार, रेप के मामले, घूसखोरी सपा सरकार में जमकर हुई है. यहां काम नहीं कारनामे हुए हैं. यहां मेट्रो अभी तक बनी नहीं है, उसका उद्धाटन हो गया है. जो सड़क बनी नहीं है अखिलेश सरकार ने उस पर हवाई जहाज उतार दिया. 
 
 
बता दें कि इंडिया न्यूज/ इनखबर के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है हालांकि किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिखाई दे रहा है. पोल में बीजेपी को 185 सीटें मिल रही हैं जबकि दूसरे नंबर पर सपा-कांग्रेस गठबंधन 120 सीटें तीसरे नंबर पर बीएसपी 90 और अन्य को 8 सीटें मिल रही हैं. 
 
 
बीजेपी को इस बार 33 फीसदी, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 28 फीसदी, बीएसपी को 35 फीसदी और अन्य को 14 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 800 लोगों के बीच इस सर्वे को किया गया है. 

Tags

Advertisement