Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP में बनेगी बीजेपी की सरकार, सपा सरकार के काम नहीं कारनामे बोलते थे: अमर सिंह

UP में बनेगी बीजेपी की सरकार, सपा सरकार के काम नहीं कारनामे बोलते थे: अमर सिंह

एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी की बढ़त देख सपा से निकाले गए नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा है कि यूपी में जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है और उसी की ही पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी. बीजेपी ने यूपी में बहुत चुनाव प्रचार किया है और उसी की सरकार बनेगी ये मैंने पहले ही कह दिया था.

Advertisement
  • March 9, 2017 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी की बढ़त देख सपा से निकाले गए नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा है कि यूपी में जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है और उसी की ही पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी. बीजेपी ने यूपी में बहुत चुनाव प्रचार किया है और उसी की सरकार बनेगी ये मैंने पहले ही कह दिया था. क्योंकि सपा सरकार का काम नहीं कारनामे बोलते थे.
 
 
सपा-बसपा के गठबंधन पर अमर ने कहा कि मायावती जी के अस्तित्व का अपमान और बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच में दो दशकों से चला गेस्ट हाउस कांड का मामला हो या फिर दोनों पार्टीयों के विचारधारा ये मेल नहीं खातीं. दोनों पार्टियां नदियों के दो किनारे हैं, जो कभी मेल नहीं खाती. ये साथ बह तो सकते हैं लेकिन साथ मिल भी नहीं सकती हैं. 
 
 
अमर सिंह ने कहा है कि बीजेपी को यूपी में छप्पर फाड़ के वोट मिला है. ये वोट बीजेपी को नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है. ये उनके संकल्प और काम करने की लगन को वोट मिला है. यूपी में अवैध खनन, भ्रष्टाचार, रेप के मामले, घूसखोरी सपा सरकार में जमकर हुई है. यहां काम नहीं कारनामे हुए हैं. यहां मेट्रो अभी तक बनी नहीं है, उसका उद्धाटन हो गया है. जो सड़क बनी नहीं है अखिलेश सरकार ने उस पर हवाई जहाज उतार दिया.
 
 
बता दें कि इंडिया न्यूज/ इनखबर के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है हालांकि किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिखाई दे रहा है. पोल में बीजेपी को 185 सीटें मिल रही हैं जबकि दूसरे नंबर पर सपा-कांग्रेस गठबंधन 120 सीटें तीसरे नंबर पर बीएसपी 90 और अन्य को 8 सीटें मिल रही हैं.
 
 
बीजेपी को इस बार 33 फीसदी, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 28 फीसदी, बीएसपी को 35 फीसदी और अन्य को 14 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 800 लोगों के बीच इस सर्वे को किया गया है. 

Tags

Advertisement