Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लखनऊ एनकाउंटर: UP STF ने पकड़े IS के संदिग्ध मो. अजहर और गौस मोहम्मद खान

लखनऊ एनकाउंटर: UP STF ने पकड़े IS के संदिग्ध मो. अजहर और गौस मोहम्मद खान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी के हाजी कालोनी में मारे गए संधिग्द आतंकी सैफुल्लाह के अलावा लखनऊ, कानपुर और इटावा में हुई संधिग्द आतंकी की गिरफ्तारी की कार्यवाही के क्रम में यूपी एटीएस की टीम ने दो अन्य आईएस संदिग्ध मो. अजहर और गौस मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
  • March 9, 2017 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी के हाजी कालोनी में मारे गए संधिग्द आतंकी  सैफुल्लाह के अलावा लखनऊ, कानपुर और इटावा में हुई संधिग्द आतंकी की गिरफ्तारी की कार्यवाही के क्रम में यूपी एटीएस की टीम ने दो अन्य आईएस संदिग्ध मो. अजहर और गौस मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया है. आईजी एसटीएफ रामकुमार ने बताया आरोप है मो अजहर ने गैंग के लिए हथियार खरीदे थे.
 
 
गौस मोहम्मद खान एयरफोर्स से एयरमैन के पद  से रिटायर्ड हैं, जो सदस्यो को मॉड्यूल के लिए सदस्यो को प्रेरित करता था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मो. फैजल खान की 10 दिन की रिमांड एटीएस को पूछताछ करने के लिए मिल गई है. आईजी एसटीएफ ने बताया इस मामले में  एक अन्य रॉकी उर्फ राणावत की गिफ्तारी अभी बाकी है.
 
 
एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत के अनुसार इससे पहले कानपुर से पकड़े गए फैसल खां और मो. इमरान ने पूछताछ में बताया था कि आईएस का कानपुर-लखनऊ खुरासान मॉड्यूल संदिग्ध आतंकी आतिफ मुजफ्फर ने तैयार किया था. आतिफ को मंगलवार को मध्य प्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर में ब्लास्ट करने के आरोप में उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। आतिफ कानपुर के जाजमऊ का रहने वाला है.
 
 
आईजी एसटीएफ ने बताया कि यूपी में हुए विधानसभा चुनाव की विषम परिस्थितियों में यूपी पुलिस सभी चुनौतियो में खरी उतरी है. चुनाव परिक्रिया में लगी सिविल पुलिस, पीएससी, जीआरपी, सोशल मिडिया सेल यूपी 100, अन्य इकाइयों के राजपत्रित अधिकारियो को प्रौत्साहन देने के लिए चरित्र पंजिका में उत्तम प्रविष्टि दी जाएगी. 

Tags

Advertisement