नतीजों से पहले SP नेता का बड़ा बयान- कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होता तो ज्यादा सीटें जीतते

नतीजों से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में तकरार की नजर दिख रही है. UP सरकार के मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा है कि मेरा निजी विचार है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन से एसपी को कोई फायदा नहीं होगा. यह केवल कांग्रेस के लिए फायदेमंद है.

Advertisement
नतीजों से पहले SP नेता का बड़ा बयान- कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होता तो ज्यादा सीटें जीतते

Admin

  • March 9, 2017 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: नतीजों से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में तकरार की नजर दिख रही है. UP सरकार के मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा है कि मेरा निजी विचार है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन से एसपी को कोई फायदा नहीं होगा. यह केवल कांग्रेस के लिए फायदेमंद है. अगर गठबंधन नहीं होता तो हम ज्यादा सीटें जीत पाते.
 
 
मेहरोत्रा ने कहा कि अखिलेश अकेले भी सरकार बना सकते थे. कई जगहों पर कांग्रेस ने एसपी को हराने की कोशिश की है, इससे बीजेपी का फायदा होगा. समाजवादी पार्टी में इतना विकास का काम किया था कि वह अकेले सत्ता में फिर से वापसी कर सकती है. हमारे मुख्यमंत्री ने हर वर्ग के लिए विकास का काम किया है. कांग्रेस के साथ गठबंधन से सपा को कोई फायदा नहीं हुआ है, बल्कि उसका नुकसान ही हुआ है.
 
 
बता दें कि देश के पांच राज्यों में तकरीबन डेढ़ माह चली विधानसभा चुनाव की लंबी प्रक्रिया अब समाप्त हो गई है और अब सबको इंतजार है 11 मार्च यानी चुनाव के नतीजों का दिन की सुबह का है जब उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुई वोटिंग का परिणाम सामने आएगा. इन चुनाव में जनता ने किस पार्टी और नेता के पक्ष में जनादेश दिया है उसका संकेत मिलने लगा है.  एक्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. 
 
 
इंडिया न्यूज/ इनखबर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 185 सीटें मिल रही हैं जबकि दूसरे नंबर पर सपा-कांग्रेस गठबंधन 120 सीटें तीसरे नंबर पर बीएसपी 90 और अन्य को 8 सीटें मिल रही हैं. बीजेपी को इस बार 33 फीसदी, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 28 फीसदी, बीएसपी को 35 फीसदी और अन्य को 14 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 800 लोगों के बीच इस सर्वे को किया गया है. 

Tags

Advertisement