Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एग्जिट पोल: UP समेत 3 राज्यों में BJP खिला सकती है कमल, पंजाब ने पकड़ा कांग्रेस का ‘हाथ’

एग्जिट पोल: UP समेत 3 राज्यों में BJP खिला सकती है कमल, पंजाब ने पकड़ा कांग्रेस का ‘हाथ’

पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे आने से पहले ए​ग्जिट पोल आ चुका है, जिससे नतीजों की एक धुंधली तस्वीर बन गई है. यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के नतीजे 11 मार्च को आ जाएंगे. नतीजे आने से दो दिन पहले इंडिया न्यूज/इनखबर ने यूपी, ​पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में नतीजों को लेकर सर्वे जारी किया है.

Advertisement
  • March 9, 2017 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे आने से पहले ए​ग्जिट पोल आ चुका है, जिससे नतीजों की एक धुंधली तस्वीर बन गई है. यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के नतीजे 11 मार्च को आ जाएंगे.
 
नतीजे आने से दो दिन पहले इंडिया न्यूज/इनखबर ने यूपी, ​पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में नतीजों को लेकर सर्वे जारी किया है, जिसमें उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही हैं. इसके अलावा जहां यूपी में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है तो वहीं, पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने के आसार नजर आ रहे हैं. गोवा में त्रिशंकु विधानसभा के आसार जाते दिखाई दे रहे हैं.
 
 
उत्तर प्रदेश- 403
 
India News-MRC
इंडिया न्यूज/ इनखबर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 185 सीटें मिल रही हैं जबकि दूसरे नंबर पर सपा-कांग्रेस गठबंधन 120 सीटें तीसरे नंबर पर बीएसपी 90 और अन्य को 8 सीटें मिल रही हैं. 
 
ABP न्यूज-CSDS
इस एग्जिट पोल में भी उत्तर प्रदेश में किसी को साफ बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है, लेकिन बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी बनने का अनुमान लगाया गया है. एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में बीजेपी को 164-176, एसपी-कांग्रेस- 156-169, बीसएपी – 60-72, अन्य – 2-6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
 
India Today-Axis My India
इंडिया टू़डे के एग्जीट पोल में भी उत्तर प्रदेश में किसी भी पार्टी को साफ बहुमत नहीं मिला है. फिर भी यूपी में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर निकली है. इंडिया टू़डे के एग्जीट पोल में बीजेपी को 185, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 120, बीएसपी को 90 और अन्य के खाते में 9 सीट जाती दिख रही हैं.
 
India TV-CVoter
इंडिया टीवी के पोल में किसी भी पार्टी को साफ बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी को 155-167 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं, वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन को 135-147, बीएसपी को 81-93 सीट मिली हैं.
 
Times Now-VMR
टाइम्स नाउ के पोल में बीजेपी को 190-210, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 110-130 और बीएसपी को 57-74 सीटें मिलने का अनुमान है.
 
 
पंजाब- 117
 
India News-MRC
इंडिया न्यूज/ इनखबर के एग्जिट पोल में कांग्रेस और आप को 55 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि अकाली दल और बीजेपी की सिर्फ सात सीटों पर सिमटी हुई नजर आ रही है. वहीं अन्य को कोई सीट नहीं मिल रही है.
 
News 24-Chanakya
न्यूज 24 के पोल में बीजेपी-अकाली दल गठबंधन को 9, कांग्रेस को 54 और आम आदमी पार्टी को 54 और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है.
 
India TV-CVoter
इंडिया टीवी के पोल में बीजेपी-अकाली गठबंधन को 5-13, कांग्रेस को 41-49, AAP 59-67 और अन्य को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है.
 
India Today-Axis My India
इंडिया टू़डे के एग्जीट पोल में कांग्रेस को 62-71 और बीजेपी-अकाली दल को 4-7 और अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.
 
 
उत्तराखंड- 70 
 
India News-MRC
इंडिया न्यूज/ इनखबर के एग्जिट पोल में उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनते दिखाई दे रही है. यहां पर बीजेपी को 38 सीटें मिल रही हैं. जबकि कांग्रेस 30 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. 
 
India Today-Axis My India
इंडिया टू़डे के एग्जीट पोल में भी उत्तराखंड में बीजेपी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिखाई दे रही है. पोल ने बीजेपी को 46-53, कांग्रेस को 12-21 और अन्य के खाते में 1-2 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं.
 
India TV-CVoter
इंडिया टीवी के पोल में बीजेपी को 29-25, कांग्रेस को 29-35 और अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.    
    
News 24-Chanakya
न्यूज 24 के पोल में भी बीजेपी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनती नजर आ रही है. पोल में बीजेपी को 53 सीट, कांग्रेस को 15 और अन्य को 2 सीटें मिलने का अनुमान है.
 
 
मणिपुर- 60 
 
India TV-CVoter
इंडिया टीवी के पोल में बीजेपी को 25-31 सीटें, कांग्रेस को 17-23 सीटें और अन्य के खाते में 9-15 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं.
 
India Today-Axis My India
इंडिया टुडे के एक्सिस माइ इंडिया की ओर से करवाए गए सर्वे के अनुसार कांग्रेस की सरकार बन सकती है. इसके अनुसार कांग्रेस को 30-36 सीटें मिल सकती है जबकि बीजेपी को 16 से 22 सीटें मिल सकती है और अन्य उम्मीदवार 6 से 11 सीटों पर जीत दर्ज कर सकते हैं.
 
 
गोवा-40
 
India News-MRC
इंडिया न्यूज-MRC के पोल के मुताबिक इस बार गोवा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. सर्वेक्षण के परिणाम बताते हैं कि गोवा में बीजेपी को 15, कांग्रेस को 10, आप को 7, एमएजी को 2 और अन्य को 6 सीटें मिल सकती है.
 
India TV-CVoter
इंडिया टीवी के पोल में BJP के खाते में इस बार 15-21 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. कांग्रेस को 12-18 और AAP को 0-4 और अन्य के खाते में 2 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है.
 
India Today-Axis My India
इंडिया टुडे के एक्सिस माइ इंडिया की ओर से करवाए गए सर्वे के अनुसार कांग्रेस कों 10, बीजेपी को 15, AAP को 7 और अन्य को 8 सीटे जाती दिखाई दे रही हैं.

Tags

Advertisement