नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे. इसके बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही 10 रुपये का नया नोट जारी करने वाला है.
आरबीआई का कहना है कि अब 10 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे. हालांकि 10 रुपये के पुराने नोट भी चलन में रहेंगे. नए नोट सुरक्षा के लिहाज से ज्याद बेहतर होंगे. आरबीआई के मुताबिक जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज-2005 के 10 रुपये के नए नोट जारी होगें. इन नए नोटों में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. इस नोट में नंबर पैनल के इनसेट में इंग्लिश का बड़ा ‘L’ लिखा होगा.
आरबीआई का कहना है कि इन नोटों के पीछे साल 2017 भी अंकित रहेगा. साथ ही नोटों का नंबर, बाएं से दाएं की ओर घटते क्रम में होगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 के नोट बंद करने का ऐलान किया था. जिसके बाद 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे.