Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पुलवामा एनकाउंटर: सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी किए ढेर, 1 स्थानीय नागरिक की भी मौत

पुलवामा एनकाउंटर: सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी किए ढेर, 1 स्थानीय नागरिक की भी मौत

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है. इस बीच सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है. इसके अलावा कार्रवाई के दौरान एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई हैं.

Advertisement
  • March 9, 2017 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है. इस बीच सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है. इसके अलावा कार्रवाई के दौरान एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई हैं.
 
 
मिली जानकारी के अनुसार मारे गए लश्‍कर के जहांगीर अहमद गनई और मोहम्‍मद शफी उर्फ शेरगुजरी के रुप में हुई है. दोनों ही कोईल पुलवामा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आतंकियों के मारे जाने के बाद इलाके पूरे इलाके में हिंसा भड़क उठी है. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों पर स्थानीय लोगों ने भी पथराव किया. जिसमें एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई.
 
 
इससे पहले मुठभेड़ को देखते हुए बनिहाल से श्रीनगर के बीच रेल सेवा रोक दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ बीती रात से जारी है. बुधवार रात को पुलवामा के पडगमपोरा में कुछ आतंकियों के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद CRPF, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन के तहत पूरे इलाके को घेर लिया. इस दौरान आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. 

Tags

Advertisement