AAP नेता भगवंत मान पर ऑस्ट्रेलिया में अकाली वर्कर ने फेंका जूता
AAP नेता भगवंत मान पर ऑस्ट्रेलिया में अकाली वर्कर ने फेंका जूता
आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान को ऑस्ट्रेलिया में उस वक्त फजीहत का सामना करना पड़ा जब वह एक कार्यक्रम में स्पीच दे रहे थे. मेलबर्न में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भगवंत आप वर्करों को थैंक्सगिविंग के तहत एक डिनर कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे, उसी समय एक व्यक्ति ने आप नेता पर जूता फेंक दिया.
March 9, 2017 7:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेलबर्न : आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान को ऑस्ट्रेलिया में उस वक्त फजीहत का सामना करना पड़ा जब वह एक कार्यक्रम में स्पीच दे रहे थे. मेलबर्न में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भगवंत आप वर्करों को थैंक्सगिविंग के तहत एक डिनर कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे, उसी समय एक व्यक्ति ने आप नेता पर जूता फेंक दिया.
रिपोर्ट्स है कि जिस व्यक्ति ने भगवंत पर जूता उछाला है वह अकाली दल से संबंध रखता है. पप्पा सरपंच नाम के इस व्यक्ति ने आप नेता पर गुरुद्वारे का अपमान करने का भी आरोप लगाया.
इस घटना से संबंधित एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रही है, जिसमें यह साफ दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति भगवंत मान की स्पीच के बीच में ही हंगामा करने लगा और भगवंत पर शराब पीकर गुरुद्वारे में घुसने का आरोप भी लगाया.
पप्पा सरपंच ने बाद में सोशल मीडिया में एक वीडियो भी अपलोड किया और लिखा कि उसने गुरु घर के अपमान का बदला लिया है, साथ में इस शख्स ने बादल परिवार की कुछ फोटो भी अपने फेसबुक पर अपलोड की हैं, हालांकि जब यह घटनाक्रम हुआ उसके तुरंत बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस शख्स को पकड़ लिया था और इस की जमकर धुनाई भी की थी.