नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. इस चरण के पहले दिन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ एनकाउंटर पर बयान दिया. उन्होंने लोकसभा में एनकाउंटर में मारे गए आतंकी सैफुल्ला के पिता को लेकर सहानुभूति व्यक्त की.
राजनाथ ने कहा, ‘जिस पिता ने अपने बेटे का शव लेने से इंकार कर दिया, यह कहकर कि बेटे ने जो किया वो अफसोसजनक है, उस पिता के प्रति सहानुभूति है मुझे.’ इसके अलावा उन्होंने एनकाउंटर पर कहा कि जिस कमरे में सेफुल्ला रहता था वहां से मोबाइल और बम बनाने का सामान मिला है.
राजनाथ ने बताया कि इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, सबूत और सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि कमरे से 8 पिस्टल बरामद की गई है. इसके अलावा उन्होंने आतंकी के आईएसआईएस से किसी तरह के कोई कनेक्शन होने की बात नहीं कही, उन्होंने इस विषय का जिक्र भी नहीं किया.
उम्मीद की जा रही थी कि राजनाथ लखनऊ में ISIS के एक संदिग्ध आतंकी के मारे जाने और मध्य प्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाके की घटना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य संसद को बता सकते हैं.
वहीं विपक्ष में बैठी कांग्रेस और टीएमसी ने मिड डे मील स्कीम के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बनाये जाने के विरोध में संसद में चर्चा के लिए नोटिस भेजा है. इस मुद्दे पर सरकार ने सफाई दे दी है, फिर भी आशंका है कि यह मुद्दा संसद में उठाया जा सकता है.