Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भोपाल-उज्जैन ट्रेन ब्लास्ट में मिला ISIS का पर्चा, लिखा था- इस्लामिक स्टेट, नॉउ वी आर इन इंडिया

भोपाल-उज्जैन ट्रेन ब्लास्ट में मिला ISIS का पर्चा, लिखा था- इस्लामिक स्टेट, नॉउ वी आर इन इंडिया

एमपी पुलिस को भोपाल-उज्जैन पैसेंजर में हुए बलास्ट के तार आईएसआईएस से जुड़े होने का एक बार फिर से सबूत मिला है. इतना ही नहीं पुलिस अफसरों ने मुख्यमंत्री को संदिग्धों के आईएस से जुड़े होने के पुख्ता सबूत भी दिखाए हैं.

Advertisement
  • March 9, 2017 3:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल: एमपी पुलिस को भोपाल-उज्जैन पैसेंजर में हुए बलास्ट के तार आईएसआईएस से जुड़े होने का एक बार फिर से सबूत मिला है. इतना ही नहीं पुलिस अफसरों ने मुख्यमंत्री को संदिग्धों के आईएस से जुड़े होने के पुख्ता सबूत भी दिखाए हैं.
 
 
दरअसल, एटीएस ने धमाके के लिए जिस पाइप का इस्तेमाल किया गया था उस पर लिखा एक पर्चा बरामद किया है. इस पर्चे पर लिखा है इस्लामिक स्टेट, नॉउ वी आर इन इंडिया यानि अब हम भारत में आ चुके हैं.
 
 
इसके अलावा आतंकियों ने बोगी के अंदर यात्रियों के बीच रैक पर रखे गए उस बैग का फोटो भी खीचा जिसमें बम रखा गया था. उन्होंने उन्होंने अपने हैंडलर के जरिए सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं.
 
वहीं दूसरी ओर यूपी पुलिस ने दावा करते हुए कहा है कि लखनऊ एनकाउंटर में मारे गए सैफुल्ला के तार आईएसआई से जुड़े होने से इंकार कर दिया है. यूपी पुलिस का कहना है कि ये आइएस से प्रभावित थे और खुद का एक ग्रुप बनाकर काम करना चाहते थे. उन्होंने अपने ग्रुप का नाम ‘खुरासान’ रखा था.

Tags

Advertisement