नई दिल्ली: देशभर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है. इस साल 886506 छात्रों ने 10वीं की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 10,98,981 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
इस हिसाब से पिछले साल की तुलना में 10वीं में 15.73 प्रतिशत अधिक छात्रों ने भाग लिया है और 12वीं की परीक्षा में 2.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. परीक्षा के पहले दिन 10वीं कक्षा के विद्यार्थी वोकेशनल विषयों की परीक्षा देंगे, जबकि 12वीं कक्षा छात्र अंग्रेजी कोर एवं इलेक्टिव विषयों की परीक्षा देंगे.
सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार, 10 मार्च को हिन्दी कोर्स ‘ए’ और ‘बी’, 22 मार्च को साइंस, 25 मार्च को संस्कृत, 30 मार्च को अंग्रेजी, 3 अप्रैल को गणित, 5 अप्रैल को फाउंडेशन आफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, 8 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान और 10 अप्रैल को गृह विज्ञान जैसे विषयों की परीक्षा ली जायेगी. सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार, 9 मार्च को अंग्रेजी, 15 मार्च को भौतिकी, 16 मार्च को बिजनेस स्टडीज, 20 मार्च को गणित, 23 मार्च को इतिहास, 25 मार्च को रसायन शस्त्र, 27 मार्च को कम्प्यूटर सांइस, 29 मार्च को एकाउंटेंसी, एक अप्रैल को लीगल स्टडीज, 5 अप्रैल को जीव विज्ञान, 6 अप्रैल को भूगोल, जैव प्रौद्योगिकी, 12 अप्रैल को समाजशास्त्र, 17 अप्रैल को अर्थशास्त्र, 18 अप्रैल को गृह विज्ञान, 22 अप्रैल को हिन्दी इलेक्टिव, 26 अप्रैल को मॉस कम्यूनिकेशन जैसे विषयों की परीक्षा होगी.
आपको बता दें 2016 में 758116 छात्रों ने बोर्ड आधारित और 733255 छात्रों ने स्कूल आधारित परीक्षा दी थी. वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षा में 2017 में 16354 स्कूल शामिल हो रहे हैं जबकि 2016 में 15286 स्कूलों ने हिस्सा लिया था. 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल 1098420 छात्र परीक्षा दे रहे हैं जबकि 2016 में 1065179 छात्रों ने परीक्षा दी थी. कक्षा की परीक्षा में 2017 में 10677 स्कूल शामिल हो रहे हैं जबकि 2016 में 10093 स्कूलों ने हिस्सा लिया था.