मापुसा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निर्देशक राम गोपाल वर्मा के आपत्तिजनक ट्वीट के बाद उनके खिलाफ गोवा के मापुसा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. ये शिकायत कार्यकर्ता विशाखा मह्मब्रे ने दर्ज कराई है.
राम गोपाल वर्मा ने बुधवार को महिला दिवस के असवर पर महिलाओं के लिए एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ‘मैं ऐसी कामना करता हूं कि सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी खुशी दें जितनी सनी लियोनी ने दी है.’
क्या दी सफाई
इसके बाद से उनकी आलोचना हो रही है. लोगों ने ट्वीटर पर उनके खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला. लोगों की गुस्से को देखते हुए उन्हें अपने ट्वीट पर सफाई देनी पड़ी. इसके बाद उन्होंने लिखा, ‘मेरे ट्वीट पर कई नकारात्मक बातें कही जा रही हैं जो हिपोक्रेसी को दिखाता है. उनके पास (सनी लियोनी) दूसरी महिलाओं से ज्यादा ईमानदार और स्वाभिमान है.’
इससे पहले भी उन्होंने कई ट्वीट किए और उनमें लिखा कि क्या इसलिए पुरुष दिवस नहीं मनाया जाता क्योंकि साल के सभी दिन पुरुषों के लिए होते हैं और महिलाओं के लिए बस एक दिन छोड़ दिया गया है? इसके बाद उन्होंने लिखा कि वुमेंस डे को मेंस डे कहना चाहिए क्योंकि पुरुष महिलाओं को इतना सेलिब्रेट करते हैं जितना महिलाएं महिलाओं को सेलिब्रेट नहीं करतीं.