गांधीनगर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधी नगर में स्वच्छ शक्ति 2017 अवॉर्ड कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी द्वारा महिला सरपंचों को उनके योगदान के लिए स्वच्छ शक्ति 2017 अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया.
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज हम उन महिला सरपंचों को सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने स्वच्छ भारत के अभियान में महत्वपूर्ण योगदान किया है. उन्होंने कहा, ‘जब मैं इन सरपंचों से मिला तो मैंने कुछ करने दिखाने की एक इच्छाशक्ति को देखा. वे एक गुणवत्तापूर्ण बदलाव लाना चाहती हैं.’
कन्या भ्रूण हत्या स्वीकार नहीं
पीएम मोदी के संबोधन में कन्या भ्रूण हत्या का मुद्दा भी शामिल रहा. उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को स्वीकार नहीं किया जा सकता. जिन गांवों में महिला सरपंच हैं वो कन्या भ्रूण हत्या को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं और आगे का रास्ता दिखा सकती हैं.
पीएम मोदी ने लड़का और लड़की को शिक्षा प्राप्त करने का समान अधिकार मिलने पर भी जोर दिया. मोदी ने स्वच्छता पर बल देते हुए भी कहा कि गांधी जी ने कहा था कि राजनीतिक स्वतंत्रता से ज्यादा जरूरी है साफ-सफाई. इस तरह स्वच्छता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का आप अंदाजा लगा सकते हैं.