Advertisement

इंडीवुड ‘बेस्ट एंकर’ बने India News के एंकर राशिद हाशमी

आपके लोकप्रिय चैनल इंडिया न्यूज को एक और अवॉर्ड मिला है. चैनल के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और सीनियर एंकर राशिद हाशमी को इंडीवुड मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया है. दिल्ली के इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में राशिद हाशमी को सम्मानित किया गया.

Advertisement
  • March 8, 2017 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आपके लोकप्रिय चैनल इंडिया न्यूज को एक और अवॉर्ड मिला है. चैनल के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और सीनियर एंकर राशिद हाशमी को इंडीवुड मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया है. दिल्ली के इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में राशिद हाशमी को सम्मानित किया गया.
 
 
एक एंकर के तौर पर राशिद हाशमी के अलग अंदाज़ और दर्शकों की बुलंद आवाज़ का लोहा इंडीवुड मीडिया एक्सीलेंस ने भी माना है. इस मौके पर हाशमी ने कहा कि इंडीवुड मीडिया एक्सीलेंस से मुझे एक नई जिम्मेदारी का अहसास मिला है. ये अवॉर्ड न सिर्फ मेरा है बल्कि उन लोगों का भी है जो एक टीम एकंर के पीछे खड़ी रहती है. इसके अलावा राशिद हाशमी ने यह भी बताया कि इतने कम समय में कैसे इंडिया न्यूज़ ने लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई. 
 
 
दर्शकों के सरोकार से जुड़ी कवरेज के लिए भी राशिद हाशमी की एक अलग पहचान है. राशिद ने अपने पत्रकारिता के करियर में चुनाव और बजट पर कई खास शो किए हैं.  पाकिस्तान बॉर्डर से उनकी EXCLUSIVE रिपोर्टिंग की भी खूब सराहना हुई है.
 

Tags

Advertisement