लखनऊ. आईएसआईएस खोरासान के आतंकवादियों के निशाने पर कई शिया धार्मिक स्थल थे. सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के मुताबिक इनके निशाने पर लखनऊ का इमामबाड़ा भी था.
लखनऊ. आईएसआईएस खोरासान के आतंकवादियों के निशाने पर कई शिया धार्मिक स्थल थे. सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के मुताबिक इनके निशाने पर लखनऊ का इमामबाड़ा भी था.
बताया जा रहा है कि इन आतंकियों ने जो भोपाल-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में धमाका किया था वह एक प्रयोग भर था.
असली कांड तो 27 मार्च को बाराबंकी सहित यूपी के कई शहरों में होने वाला था. लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में मारे गए सैफुुल्लाह के कमरे से मिले हथियारों, बम बनाने के सामान और दस्तावेजों से साफ है कि आतंकवादियों ने पूरी तैयारी कर ली थी.
गौरतलब है कि मंगलवार को मध्यप्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर में धमाका हुआ था जिसमें 9 लोग घायल हो गए थे.
इस घटना के बाद होशंगाबाद के पिपरिया से 3 आतंकी पकड़े गए थे. ये सभी यूपी के रहने वाले थे.
मध्य प्रदेश पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो पता चला कि इन्होंने ठाकुरगंज इलाके में अपना ठिकना बना रखा है.
यूपी पुलिस को जैसे ही इस बात की सूचना मिली तो पूरे इलाके को घेर लिया गया लेकिन जिस घर में आतंकी सैफुल्लाह छिपा हुआ था उसने अंदर से फायरिंग शुरू कर दी.
शाम 3 बजे शुरू हुआ एन्काउंटर रात 2 बजे खत्म हुआ और सैफुल्लाह को एटीेएस ने मार डाला. वहीं इसी बीच कानपुर, उन्नाव, इटावा और औरैया से भी आतंकी पकड़े गए हैं.