नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में आज बजट पेश कर रहे हैं. सिसोदिया देश का पहला आउटकम बजट पेश कर रहे हैं.
बजट पेश करने से पहले सिसोदिया ने आज बजट भाषण दिया. उन्होंने उम्मीद जताई है कि दिल्ली में आगे भी सस्ती बिजली और मुफ्त पानी मिलता रहेगा. सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी के कामों के बारे में बात करते हुए कहा-
- कुशल और अर्धकुशल मजदूरों के वेतन में बढ़ोतरी की गई,
- स्कूलों में बढ़ी हुई फीस वापस करवाई गई,
- दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक का प्रयोग बेहद सफल रहा है
- दिल्ली के 10 रैन बसेरों में कौशल विकास का कोर्स शुरू किया गया है
- दिल्ली में गेस्ट टीचर्स का वेतन बढ़ाया गया है
- बारापुला का तीसरे फेस का काम पूरा होने जा रहा है
- मेट्रो के चौथे फेस का काम शुरू हो चुका है
शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सिसोदिया ने पेश किया दिल्ली का बजट, ये हैं खास बातें-
- सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण काम करने का क्षेत्र है, कुल 8,000 स्कूलों के कमरे बनकर तैयार हैं, 11,300 करोड़ रुपये केवल शिक्षा पर खर्च किए जाएंगे.
- बजट में शिक्षा के लिए 24 प्रतिशत
- 156 सरकारी स्कूलों में नर्सरी और केजी की कक्षाएं शुरू होंगी
- चाइल्डहुड लर्निंग सेंटर खुलेंगे
- 10 अर्ली चाइल्डहुड लर्निंग सेंटर खोले जाएंगे
- सरकारी स्कूलों में नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक के लिए लाइब्रेरी का निर्माण होगा
- दिल्ली में बच्चों के लिए लाइब्रेरी बनाने के लिए 17 करोड़ की राशी दी जाएगी.
- 100 करोड़ की राशि स्कूलों में पुस्तकालय बनाने के लिए रखे गए
- 5 नए स्कूल खोले जाएंगे जो स्कूल ऑफ एक्सिलेंस होंगे और इनमें केवल अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होगी
- मिड डे स्कूल में उबला अंडा और केला शामिल किया गया है
- सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर लैब में कंप्यूटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी
- सभी स्कूलों में आर्ट और म्यूजिक क्लास और डांस टीचर सभी टीचरों को टैबलेट मिलेगा
- सरकारी स्कूलों के छात्रों की यूनिफॉर्म के लिए सब्सिडी बढ़ाई गई
- रोहिणी में शहीद सुखदेव कॉलेज 2017 तक
- सरकारी टीचर्स को टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे
- खेलकूद की सुविधाएं बढ़ाने के लिए दो बहुमंजिला हॉस्टल जिसमें 2300 खिलाड़ी रह सकेंगे
- अतिरिक्त खेल टीचर्स की नियुक्ति की जाएगी.
क्या है सिसोदिया के बजट में खास
- पूंजी और खर्च के जरिए विभागों का बजट तय होगा
- 2017 के लिए बजट अनुमान 48,000 करोड़ रुपये है
- 38,700 करोड़ रुपये का राजस्व
- 4,000 करोड़ रुपये भारत सरकार को ब्याज और मूलधन के रूप में देगी दिल्ली सरकार
- 478 करोड़ से भारत सरकार से प्राप्तियां
- नगर निगमों को कुल बजट का 15.8 प्रतिशत से ज्यादा नगर निगमों को आवंटित किया गया
- नगर निगमों से बकाया ऋण और ब्याज नहीं लिया गया है
- 38700 करोड़ रुपये टैक्स से मिलेंगे
- दिल्ली सरकार नगर निगमों की हर तरह से सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है
- सरकार ने पिछले दो साल में 3 टियर सिस्टम डिवेलप किया है
मोहल्ला क्लीनक और स्वास्थय पर खास ऐलान
- 150 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक इसी वित्त वर्ष अंत में स्थापित हो जाएंगे
- अगले साल तक कुल 1,000 मोहल्ला क्लीनिक होंगे
- दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अगले साल तक 10,000 बेड बढ़ाए जाएंगे
- इसके साथ ही 7 नए अस्पताल भी बन रहे हैं
- सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को बचाने वालों को 2,000 रुपये का नकद इनाम देगी दिल्ली सरकार
- दिल्ली में 5 नए नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे