क्या है आईएसआईएस खोरासान मॉड्यूल ?

लखनऊ. एन्काउंटर में मारे गए आतंकी सैफुल्लाह, कानपुर, उन्नाव और मध्य प्रदेश से पकड़े गए आतंकी आईएसआईएस खोरासान मॉड्यूल से संबंधित बताए जा रहे हैं. आखिर क्या है आईएसआईएस खोरासान मॉड्यूल ?

Advertisement
क्या है आईएसआईएस खोरासान मॉड्यूल ?

Admin

  • March 8, 2017 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. एन्काउंटर में मारे गए आतंकी सैफुल्लाह, कानपुर, उन्नाव और मध्य प्रदेश से पकड़े गए आतंकी आईएसआईएस खोरासान मॉड्यूल से संबंधित बताए जा रहे हैं.
मंगलवार को भोपाल-उज्जैन पैसेंजर में हुए धमाके बाद पकड़े गए तीन आतंकियों से पूछताछ के बाद सैफुल्लाह के बारे में पता चला था. ट्रेन में हुए धमाके में 9 लोग घायल हो गए थे.
जांच एजेंसियों ने इन आतंकियों को आईएसआईएस खोरासन मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था बताया है. सैफुल्लाह के घर से जो आईएसआईएस का झंडा भी बरामद हुआ है.
क्या है आईएसआईएस खोरासान मॉड्यूल
1- आईआईएस का खोरासान मॉड्यूल को खोरासान ग्रुप के नाम से भी जाना जाता है. जिसमें अलकायदा के लोग भी शामिल हैं. इस ग्रुप को सीरिया के खोरासान से चलाया जाता है. इस ग्रुप के पास अभी बहुत कम लड़ाके हैं.
2- इस आतंकी संगठन को अमेरिका के लिए बड़ा खतरा बताया जाता है और इसके बारे में कहा जाता है कि यह आईएसआईएस से ज्यादा खतरनाक और कट्टर है.
3- आईएसआईएस खोरासान को ही पाकिस्तान की लाल शहबाज कलेंदर मस्जिद में हुए धमाके का दोषी माना जा रहा है. इस धमाके में 75 लोग मारे गए थे.
4- केरल से जो 21 लड़के गायब हुए हैं उनके बारे में कहा जाता है कि वह आईएसआईएस खोरासान को ही ज्वाइन किया है. आईएसआईएस खोरासान को 2012 में बनाया गया था.
5- इस ग्रुप की विचारधारा वहाबी से प्रभावित है. इसके ग्रुप के सरगना का नाम मोहम्मद इस्लामबौली. इसके कुछ सरगना अलकायदा के मुखिया ओसामा बिन लादेन के साथ काम कर चुके हैं.
6- इस ग्रुप का मुख्य ठिकाना अलेप्पो और बावाबियाह में और यह अपनी उत्तर-पश्चिम सीरिया में सक्रिय में है.
7- खोरासान शब्द एक प्राचीन इलाके का नाम है जिसमें कभी उज्बेकिस्तान, अफगानिस्तान, तुर्केमेनिस्तान और र्ईराक का हिस्सा शामिल था.
 
 
 

Tags

Advertisement